लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : राजधानी लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव पर उत्तर प्रदेश नवयुवक वाल्मीकि सभा के तरफ से परिवर्तन चौराहे पर फल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने महर्षि वाल्मीकि के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। भारतीय जनता पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र कश्यप ने कहा कि रामायण के शिल्पिकार महर्षि वाल्मीकि के योगदान को देश और दुनिया आज याद करती है साथ ही उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
एक सवाल के जवाब में नरेंद्र कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता सिर्फ दंगा करवाना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी यह भूल गई है कि यह डबल इंजन की सरकार है चाहे कोई भी हो जो कानून अपने हाथ में लेगा और माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी बीजेपी की सरकार में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है


