लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नतृत्व में संयुक्त परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर नगरीय परिवहन कर्मचारियों की समस्याओं पर वार्ता किया।
संयुक्त परिषद की महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी अरुणा शुक्ला ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में देते अवगत कराया है कि संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने मंडला आयुक्त को नगरीय परिवहन सेवाओं में कार्यरत संविदा चालकों परिचालकों को बेरोजगार किए जाने की समस्या से अवगत कराया।
उन्होंने अवगत कराया की 15 वर्ष के बाद बसों के फिटनेस का नवीनीकरण नहीं किये जाने से कर्मचारियों के सामने बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने मंडलायुक्त से सड़क परिवहन मोटर अधिनियम 2025 में किए गए संशोधन के अनुरूप 20 साल तक के वाहनों को फिटनेस देने का अनुरोध किया।
उन्होंने यह कहा कि पहले से काम कर रहे चालकों परिचालकों को इलेक्ट्रिक बसों पर प्राथमिकता के साथ अवसर प्रदान किया जाए। इस तरह का निर्णय पहले कार्मिक विभाग की बैठक में भी हो चुका है। मंडलायुक्त से नगर परिवहन के बेड़े में नई बसें खरीदने का अनुरोध भी किया गया।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने अवगत कराया कि मंडलायुक्त ने धैर्य पूर्वक समस्याओं को सुना एवं समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मोटर अधिनियम 2025 के अनुपालन में 20 वर्ष तक की गाड़ियों का फिटनेस नवीनीकरण करने के लिए आरटीओ से भी मुलाकात का सुझाव दिया।
संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ,महामंत्री अरुणा शुक्ला, नगरीय परिवहन सेवा संविदा कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं दुबग्गा डिपो के कई कर्मचारी सम्मिलित थे।


