लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : विद्युत मजदूर संगठन उ प्र ने चेयरमैन उ. प्र. पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ को पत्र प्रेषित कर दीपावली के पर्व पर बोनस का भुगतान कराए जाने की मांग।
चेयरमैन उ.प्र.पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को विद्युत मजदूर संगठन उ प्र ने पत्र प्रेषित कर दीपावली के पर्व पर बोनस का भुगतान कराए जाने का अनुरोध किया।
संगठन के अध्यक्ष विमल चंद्र पांडेय एवं मुख्य महामंत्री श्रीचन्द्र ने संयुक्त बयान में बताया की दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता है और बिजली कर्मचारी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति में अपना योगदान देते हैं तथा दीपावली के पर्व पर बोनस का भुगतान होने पर उनके अंदर एक खुशी का माहौल उत्पन्न होता है, परंतु दीपावली के पर्व पर समय से भुगतान न किए जाने के कारण पूर्व के कई वर्षों का बोनस का भुगतान किया जाना लंबित है। दीपावली का पर्व इसी माह में 20 अक्टूबर को है इसलिए चेयरमैन महोदय से अनुरोध है की दीपावली के पर्व पर वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं इसके पूर्व का बकाया बोनस का भुगतान कराया जाए।


