Homeराज्यउत्तर प्रदेशएक कदम गांधी जी के साथ गांधी पद यात्रा

एक कदम गांधी जी के साथ गांधी पद यात्रा

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ :  330 किलो मीटर की दूरी तय करते हुये यह यात्रा आज शाम 6 बजे सरोजनी नगर के कल्ली पश्चिम में गांधी जी के विचारों के साथ सत्य,अहिंसा, हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई जोड़ो नफरत छोड़ो आवाज दो, हम एक है के सिद्धानतिक नारों के साथ प्रवेश कर गई यहाँ पर काग्रेस के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रूद्र दमन सिंह ,बबलू भैया, तथा क्षेत्रीय नेता कांग्रेस के जिला सचित पास्टर फिरोज मसीह राजन भईया तथा बहुत से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस स्वागत समारोह में बहन सावित्री शुक्ला, रवि रेमण्ड चरन, अनिल रावत, सुनील सैमुयल, सुनील रावत, बदलू नेता जी, अभिषेक लूका,आदित्य, बाबु लाल, मार्था, का विषेश योगदान रहा अवगत करा दे कि यह पदयात्रा वाराणासी से चल कर दिल्ली तक जाएगी इस पद‌यात्रा में नौजवान से लेकर 80 वर्ष तक के पुरुष तथा महिलाये कन्धे से कंधा मिलाकर सविंधान की रक्षा का संकल्प लेकर कदम से कदम मिलाते हुये दिल्ली की ओर बढ़ते चले जा रहे है । रास्ते में बहुत से सामाजिक संगठन इन‌का स्वागत करते हुए इन की हिम्मत अवज्ञाई कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular