लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ओर से गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के घुरी टीकर गांव में नरसिंह यादव के आयोजन व पूर्व प्रधान राजदेव यादव के संयोजकत्व में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोशाईंगंज विधानसभा के प्रत्याशी चौ.लौटनराम निषाद ने किसानों, मजदूरों पिछङों,अल्पसंख्यकों और दलितों की समस्याओं की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव को इनकी लड़ाई लड़ने वाला मसीहा बताया।पीडीए के मान-सम्मान, अधिकार के लिए कार्यकर्ताओं से पूरे मनोयोग से जुटने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन विरोधी भाजपा कभी पिछङों वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती।भाजपा-आरएसएस बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के संविधान को कुंद व निष्प्रभावी कर मनुस्मृति के विधान को लागू करने में जुटी हुई है।संविधान में जहां समता,समानता,बंधुत्व, भाईचारा,
न्याय की व्यवस्था जाति-धर्म, वर्ग,सम्प्रदाय,लिंग के भेदभाव से उपर उठकर की गयी है,वही मनुस्मृति में जन्मोत्सव जातीय भेदभाव, विषमता,असमानता,
वर्ण-व्यवस्था,जाति-व्यवस्था,ऊंच-नीच को मान्यता दी गयी है।
उन्होंने मिशन-2027 के पीडीए जनपंचायत के माध्यम से भाजपा की छात्र-नौजवान, किसान, व्यापारी व पीडीए विरोधी पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख हर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पार्टी हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर काम करती रही है और आज भी उसी राह पर चल रही है। समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए काम करना हम सभी की जिम्मेदारी है। समय आने पर सब कुछ ठीक होगा और आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसान, मजदूर और अन्य वंचित वर्ग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। सरकार को केवल उद्योगपतियों की चिंता है। इस मौके पर विश्वास सिंह प्रधान, विनय गौङ,सभाजीत कोरी,रजीन्द्र कोरी,कन्हैया यादव, मायाराम यादव, राजकुमार निषाद, सुरेंद्र कुमार बागी,डा.घनश्याम यादव, दुष्यंत कुमार निषाद, रामनरेश यादव, हरिपाल कन्नौजिया,रामरतन कोरी,सियाराम सिंह, कर्मराज यादव, पारसनाथ कोरी,जयलाल यादव आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में गोशाईंगंज के मयाबाजार ब्लाक अंतर्गत बनकठा चौराहा-रजपलिया में ब्लाक अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं संदीप यादव सनी
व जीतेन्द्र निषाद के संयोजकत्व में पीडीए जनपंचायत को सम्बोधित करते हुए लौटनराम निषाद ने कहा कि भाजपा-आरएसएस थर्म व जाति के बीच नफरत फैलाकर हिन्दू-मुस्लिम, पिछङा-दलित,
यादव-गैर यादव को लङाकर पीडीए की ताकत को कमजोर करने का षडयंत्र कर रही है,उसकी फिरकापरस्त नीति से सावधान रहने की जरूरत है।समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया था,योगी की भाजपा सरकार ने उसे या तो खत्म कर दिया या कुंद कर दिया है।सपा सरकार ने निषाद व कश्यप समाज को सम्मान व पहचान देने के लिए 5 अप्रैल को निषादराज व कश्यप ॠषि जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था जिसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने रद्द कर दिया।नेताजी ने निषाद मछुआरा समुदाय के आर्थिक विकास के जलाशय, ताल,पोखरा में मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय बालू-मोरम खनन का 3 वर्षीय पट्टा देने का शासनादेश बनाया था,जिसे योगी सरकार ने सार्वजनिक कर नीलामी व्यवस्था शुरू कर निषाद समाज को उसके परम्परागत अधिकारों को छीनकर माफियाओं को दे दिया है।अब तो भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद नदियों को नीलाम करवा रहा है।नेताजी ने फूलन देवी को फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचाया,जिल्लत और अपमान के जीवन से मुक्ति दिलाकर सम्मान का जीवन जीने का अधिकार दिया,जेल से निकालकर देश की सबसे बङी पंचायत में भेजकर निषाद समाज का सम्मान बढ़ाया,उस फूलन देवी को भाजपा ने मरवा दिया।उन्होंनेकहा कि सपा सरकार बनने पर फिर से छात्र-नौजवानों,किसानों, वृद्धों,विधवाओं,दिव्यांगों के कल्याण की योजनाओं को शुरू किया जायेगा,आउटसोर्सिंग व संविदा की भर्ती की जगह स्थायी भर्ती की जायेगी और निषाद मछुआ समुदाय का सभी परम्परागत अधिकार बहाल किया जायेगा।पीडीए जनपंचायत को सर्वश्रेष्ठ विजयवहादुर वर्मा,मायाराम यादव,अरबिंद निषाद प्रधान, शोएब खां,पंकज यादव एडवोकेट, महादेव यादव प्रधान, चंद्रशेखर यादव, फूलप्रसाद निषाद, धनीराम वर्मा,सुरेंद्र कुमार बागी,अमित निषाद, शुभम वर्मा,रविन्द्र वर्मा,अनिल कन्नौजिया,शिवपाल पाल,सुरेश पासवान, हृदयरोग निषाद, श्रीचंद चौरसिया,इन्द्रपाल यादव, रामकरन निषाद, रीतेश यादव, महेश निषाद, अरूण निषाद, रविन्द्र पाल छोटू आदि ने सम्बोधित किया।पीडीए जनपंचायत का संचालन समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जगन्नाथ पाल ने किया।अंत में राजकुमार निषाद एवं युवा सपा नेता अर्जुन निषाद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मिशन-2027 के लिए सपा कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान
भाजपा-आरएसएस संविधान को कुंद कर मनुस्मृति लागू करने में जुटी-लौटनराम निषाद
RELATED ARTICLES


