Homeराज्यउत्तर प्रदेशजनगणना कार्यक्रम के लिए राज्य समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

जनगणना कार्यक्रम के लिए राज्य समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : भारत की आगामी जनगणना की कार्ययोजना एवं तैयारी संबंध में में आज
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई ।

निदेशक, जनगणना कार्य, उत्तर प्रदेश द्वारा बैठक की शुरुआत में जनगणना 2027 की प्रक्रिया,
समय-सीमा एवं डिजिटल रूपांतरण से संबंधित एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई, जिसमें राज्य की तैयारी और प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत किया गया।
जनगणना 2027 की समय-सीमा पर चर्चा के दौरान दौरान मकानों की गणना एवं मकान
सूचीकरण के लिएअवधि निर्धारित करने पर विचार किया गया ।

जनगणना में राज्य में लगभग 6 लाख
कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में जनगणना 2027 पूर्णतः डिजिटल रूप में संपादित की जाएगी। सभी डेटा संग्रहण,
प्रविष्टि, सत्यापन एवं निगरानी कार्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से किए जाएंगे। 

जनगणना के प्रावधानों के अंतर्गत दिनाँक 01/01/2026 से 31/03/2027 तक राज्य में नई
जनपदों, तहसीलों, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों इत्यादि के गठन पर रोक रहेगी।

आगामी जनगणना में आम जनता के लिए स्व-गणना का प्रावधान किया गया है।
राज्य स्तर परState Nodal Office की स्थापना की जाएगी जो राज्य स्तर पर समन्वय, डेटा
मॉनिटरिंग एवं प्रगति रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा।

जनगणना 2027 का प्री टेस्ट दिनाँक 10 से 30 नवम्बर 2025 तक राज्य की दो तहसीलों अनूप
शहर तथा मिहीपुरवा एवं प्रयागराज नगर निगम के 7 वार्डों में संपादित किया जाएगा ।

बैठक के अंत में मुख्य सचिव महोदय ने समस्त विभागों को जनगणना कार्य में सहयोग करने एवं
सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular