Homeराज्यउत्तर प्रदेशलगातार पांचुवीं बार रामवीर सिंह अध्यक्ष एवं प्रशान्त कुमार त्रिपाठी, महामंत्री निर्वाचित

लगातार पांचुवीं बार रामवीर सिंह अध्यक्ष एवं प्रशान्त कुमार त्रिपाठी, महामंत्री निर्वाचित

जल लेखा सहायक संघ, सिंचाई विभाग उप्र का प्रान्तीय अधिवेशन सम्पन्न

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : जल लेखा सहायक संघ, सिंचाई विभाग, उ0प्र0 का प्रान्तीय अधिवेशन/चुनाव लालकोठी परिसर, हरिद्वार में मुख्य अतिथि हरिशरण मिश्र, प्रान्तीय अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य कर्मचारी एसोसियेशन एवं पूर्व अध्यक्ष उ0प्र0 सचिवालय संघ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

जिसमें रामवीर सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष एवं प्रशान्त कुमार त्रिपाठी, प्रान्तीय महामंत्री लगातार पाचवीं बार निर्वाचित हुए तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, मंत्री जयकरण व कोषाध्यक्ष भावुक वत्स चुने गये।

उक्त निर्वाचन प्रक्रिया संतोष कुमार मिश्रा, पूर्व महामंत्री अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ एवं सुनील कुमार मिश्रा पूर्व अध्यक्षअनुसचिवीय अधिष्ठान संघ की देख रेख में तथा चुन्नी लाल, वरिष्ठ जल लेखा सहायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजाबाबू शुक्ला, उदयराज सिंह, सचिन पाण्डेय, अभय बाजपेई, एस0एन0 पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular