Homeशिक्षानारी शक्ति दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

नारी शक्ति दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

नवयुग कन्या महाविद्यालय में खो-खो प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को “नारी शक्ति दिवस” के रूप में मनाने हेतु नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ में शारीरिक शिक्षा विभाग, खेलकूद समिति एवं मिशन शक्ति समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर राज शरण शाही, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।खो-खो प्रतियोगिता के साथ साथ छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम का शुभारंभ  दीपप्रजल्वन एवं रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात् मुख्य अतिथि को  प्रतीक चिन्ह् एवं पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया। इसके पश्चात विभिन्न महाविद्यालयों के मध्य रोमांचक खो-खो मुकाबले आयोजित हुए। 

लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय के बीच फाइनल मैच अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रहा, जिसमें लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज विजेता एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय उपविजेता घोषित हुआ। दोनों टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रानी लक्ष्मीबाई की आकर्षक झांकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसे अतिथियों एवं उपस्थित जनों द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई। शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने अद्भुत पिरामिड प्रस्तुति दी तथा योगाचार्य प्रशांत शुक्ला के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में उत्कृष्ट योग प्रदर्शन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर राज शरण शाही ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “नारी शक्ति साहस, नेतृत्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है। खेलकूद ऐसे मंच प्रदान करते हैं जो छात्राओं में आत्मबल, सामूहिक कार्य कौशल और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

”प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “महाविद्यालय सदैव छात्राओं को सशक्त, जागरूक और प्रगतिशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशन शक्ति समिति की कन्वीनर प्रोफेसर नीतू सिंह, डॉ मनीषा बड़ौनियाँ , विमला बिंद, , समिति की सदस्य ऐश्वर्या सिंह, भावना एडिशन, दीक्षा, ज्योति वर्मा सहित सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से टीम मैनेजर के रूप में सबा अयुब भी उपस्थिति रही।

ऑफिशियल टीम में अनंजय दास, नेहा रावत, मिथिलेश, मोफिद की उल्लेखनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीमा पांडेय , प्रवक्ता ज्योति वर्मा एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा महिमा चैधरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन एवं आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग, खेलकूद समिति एवं मिशन शक्ति समिति के संयुक्त प्रयासों से पूर्ण हुआ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular