Homeराज्यउत्तर प्रदेशअखंड भारत के निर्माता व शिल्पी थे सरदार पटेल-लौटनराम निषाद

अखंड भारत के निर्माता व शिल्पी थे सरदार पटेल-लौटनराम निषाद

पटेल जी के नाम पर ओबीसी,एससी को सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर गुमराह कर रही भाजपा

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्रांतर्गत जोहन-मोतीगंज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के रूप में आयोजित सामाजिक एकता समारोह को सम्बोधित करते हुए गोशाईंगंज विधानसभा के सपा प्रत्याशी चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी अखंड भारत के निर्माता व शिल्पी थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए निषाद ने कहा कि सरदार पटेल जी ने राष्ट्र विरोधी व वर्ण व्यवस्था की पोषक जिस आरएसएस पर प्रतिबंध लगाये थे,उसी आरएसएस राजनीतिक संतति भाजपा पिछड़ों, दलितों, किसानों, छात्र-नौजवान को सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर गुमराह करने में जुटी हुई है। गोशाईंगंज से भाजपा के टिकट के दावेदार सामंती,वर्चस्ववादी दो नेता सरकारी मदद से भीङ जुटाकर सरदार पटेल जी के नाम पर यात्रा निकाल रहे हैं।सत्ता का दुरूपयोग कर जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए द्वारा विद्यालयों व स्कूलों के बच्चों,आंगनबाड़ी सेविकाओं,आशा बहुओं,रोजगार सेवकों को भीङ का हिस्सा बनाया जा रहा है।भाजपा सरकार संघ के इशारे पर संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही व मनुस्मृति को स्थापित करने में जुटी हुई है।

निषाद ने जागरूक व पार्टी कार्यकर्ताओं का एसआईआर में सक्रिय होकर अपने घर-परिवार, पास-पङोस व क्षेत्र के लोगों का फार्म भरवाने का आह्वान किया और कहा कि अगर इस काम में लापरवाही हुई तो बहुत बङा नुकसान होगा,एक तरफ मताधिकार का अधिकार छीनेगा,राशन कार्ड रद्द कराकर नागरिकता से भी वंचित कर देंगे।इसलिए अपना मताधिकार, नागरिकता व बच्चों का भविष्य बचाने के लिए एस आई आर का हिस्सा बनकर संविधान व लोकतंत्र बचाने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर उन्होंने कालेज के शिक्षकों,पार्टी पदाधिकारियों,
कार्यकर्ताओं तथा छात्र-छात्राओं के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने खन्ड-खन्ड में बंटे हुए भारत को अखंड भारत का स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने सभी देशी रियासतों को मिला कर संपूर्ण भारत देश बनाया था। इसके लिए हम उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

संतोष यादव उर्फ पीताम्बर सेन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है।आज देश व प्रदेश की सत्ता जिनके हाथ में हैं,वे पूरी तरह तानाशाही पर उतारू हैं।उनसे मुक्ति के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए पीडीए को एकजुट करने की जरूरत है।

अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय की प्रखर आवाज चौ.लौटनराम निषाद को गोशाईंगंज से बाहुबलियों के विरूद्ध प्रत्याशी घोषित कर भेजे हैं,हम सबको तन-मन-धन से मदद कर जीताकर भेजना है।उन्होंने पिछड़ों दलितों व किसानों से दोस्त व दुश्मन की पहचान करने का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी बनकर भाजपा की बी-टीम बनकर काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से गोशाईंगंज में अपराधियों व सामंतों का कब्जा कायम है,पीडीए की ताकत से सामंतवादियों मुक्त कराना है। गोशाईंगंज पिछड़ी-दलित बाहुल्य वाली विधानसभा है,लेकिन ओबीसी,एसी के वोट से 15 हजार 20 हजार वोट वाले सामंती माफिया अभय सिंह व खम्बे तिवारी राज कर रहे हैं,उनका इस बार खदेङा करना है।

अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम फिर एक होकर देश,संविधान व लोकतंत्र विरोधी ताकतों को समाज से दूर कर मजबूत भारत का निर्माण करें। परशुराम यादव ने कहा कि आज समाज क्षेत्रवाद,वर्गवाद,जातिवाद तथा उप जाति में बंटते जा रहे हैं।

इसका फायदा देश विरोधी मनुवादी,सामंतवादी ताकतें उठा रही है।आज के दिन एक बार फिर से हमें सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का समय आ गया है।इसलिए पूरा समाज एकजुट हो। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री रहते हुए दुश्मन देश को युद्ध में पराजित कर उनके दांत खट्टे किए थे। वह आज भी स्मरणीय है।

इस मौके पर जोखन यादव प्रधान, रवींद्र यादव प्रधान, राजकुमार निषाद, विनोद सोनी,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,सुरेंद्र कुमार बागी,गयाप्रसाद यादव, संतोष निषाद,जगन्नाथ पाल,राजू प्रजापति आदि ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular