Homeराज्यउत्तर प्रदेशविश्व विख्यात भावताचार्य किरीट भाई द्वारा श्रीमद् भागवत कथा

विश्व विख्यात भावताचार्य किरीट भाई द्वारा श्रीमद् भागवत कथा

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में विश्व विख्यात भागवताचार्य किरीट भाई जी द्वारा साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा 22 नवंबर से 28 नवंबर तक मध्याह्न 3 बजे से 7 बजे तक चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान जी महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई गाजे बाजे के साथ भक्तिमय में गीत गाते हुए कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाए सर पर कलश रखकर चल रही थी पीछे रथ पर सवार भागवताचार्य किरीट भाई जी महाराज भक्तों को अपना आशीर्वाद दे रहे थे।

प्रेस वार्ता में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में किरीट भाई जी महाराज में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दिया कि श्रीमद्भागवत का पितृपक्ष में श्रवण करना केवल पितरों का उद्धार नहीं अपनी आत्मा के उद्धार के लिए भी है। भागवत में तत्व ज्ञान, राजनीति, समाज शास्त्र से लेकर सबका वर्णन है। इसलिए महज वयोवद्ध नहीं युवा भी कथा का श्रवण करने के लिए आए, जिससे जीवन जीने की जो जटिलता है

किरीट भाई ने कहा कि मोह हमेशा भोग लेता है और प्रेम हमेशा भोग देता है। परमात्मा श्रीकृष्ण जीव मात्र के हितैषी ही हैं। गुरु पर हमेशा समर्पण और विश्वास होना चाहिए। गुरु और शिष्य का नाता जन्म-जन्म का होता है। गुरु आपका हमेशा मानसिक हमराही बन जाए, सही मार्ग दिखाए, वही सच्चा गुरु है।

निष्काम कर्म, भक्ति, ज्ञान और अनुशासन पाप कर्मों से मुक्ति का बड़ा साधन है भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बताया कि मनुष्य वासना और निहित स्वार्थों के कारण पाप करने पर मजबूर होता है पाप कर्मों के कारण उस व्यक्ति के अंदर लोभ, मोह, अहंकार जैसे विकार आ जाते हैं उन्होंने कहा कि व्यक्ति को निष्काम कर्म के माध्यम से अपने कर्मों को शुद्ध करना चाहिए यानि कर्म करते समय फल की आकांक्षा नहीं होनी चाहिए इससे आत्मिक विकास, स्वतंत्रता और मोक्ष की प्राप्ति होती है फिर भक्ति के बारे कहा कि भगवान के प्रति आदर और भक्ति के माध्यम से भी पाप कर्मों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है गीता में ज्ञान का महत्व बताया गया है ज्ञान के माध्यम से हम अपने कर्मों को सही दिशा में ले जा सकते हैं और अच्छे-बुरे का फर्क कर सकते हैं अनुशासन के माध्यम से भी हम अपने कर्मों को शुद्ध कर सकते हैं यह हमें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है।

प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा मध्याह्न 3 बजे से सायं 7 तक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक अतुल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, अनुराग साहू, पंकज मिश्रा एवं बड़ी संख्या भक्तगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular