HomeFeatured Postकाकोरी एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी ने काकोरी स्मृति स्थल...

काकोरी एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी ने काकोरी स्मृति स्थल का निरीक्षण किया

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :जिलाधिकारी विशाख जी0 ने काकोरी ट्रेन ऐक्शन की वर्षगांठ पर आगामी 8 अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक स्थल बाज नगर हरदोई रोड़ पर होने वाले आयोजन की सभी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा उक्त स्थल पहुँच कर सभी व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया एवं मुख्य पंडाल, शहीद मंदिर, अभिलेख प्रदर्शनी, वृक्षारोपण स्थलआदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व पूरी कर ली जाए।उन्होने कहा कि पहुंच मार्ग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेंटिंग कार्य एवं आवश्यक मरम्मत कार्य निर्धारित समय के अंतर्गत करा लिया जाये।

परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत काकोरी को निर्देश दिये है कि कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई चूने का छिड़काव, घास कटाई सभी आवश्यक तैयारियाॅं समय से कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेन्स व चिकित्सको की टीम की व्यवस्था तथा चिकित्सा कैम्प के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। पेयजल हेतु टैंकर लगाने के निर्देश महाप्रबन्धक जल संस्थान को दिये गये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड गाड़ी, विद्युत आपूर्ति, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था समयानुसार सुनिश्चित कर लिया जाये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अपर निदेशक संस्कृति को निर्देशित किया गया कि काकोरी स्मृति स्थल के अंदर निर्मित शहीद मंदिर व प्रदर्शनी स्थल का थीम आधारित पेंटिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए एवं जगह जगह पर काकोरी ट्रेन एक्शन की थीम पर आधारित सेल्फी प्वॉइंट तैयार किए जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular