HomeFeatured Postडायरिया संक्रमण के नियंत्रण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

डायरिया संक्रमण के नियंत्रण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पी एस आई इंडिया के सहयोग से आज शनिवार को जानकीपुरम विस्तार के भीट्ठौली क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण को लेकर डायरिया से डर नहीं विषयक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया।

पी एस आई की टीम ने आशा बहुओं के साथ घरों का दौरा करते हुए ओ आर एस के पैकेट, जिंक की गोलियां और डायरिया संबंधी आई ई सी सामग्रियों का वितरण किया। संज्ञान में लाना है कि जानकीपुरम में बीते दिनों दूषित जलापूर्ति से डायरिया का संक्रमण फैल गया था। पी एस आई इंडिया की टीम द्वारा आज घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर लाइन लिस्टिंग की गई।

ताकि डायरिया का कोई भी मरीज मिलने पर उसे तत्काल शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चिकित्सीय परामर्श हेतु भेजा जा सके और जिन मरीजों में डायरिया का अधिक संक्रमण मिले तो उन्हें निकटतम अस्पताल में रेफर किया जा सके। डायरिया नियंत्रण हेतु चलाए गए इस अभियान को लेकर जनता द्वारा स्वास्थ्य विभाग के इस कदम को लेकर काफी सराहना की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular