HomeFeatured Postमहर्षि विद्या मंदिर मे प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ

महर्षि विद्या मंदिर मे प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :-लखनऊ के प्रतिष्ठित महर्षि विद्या मंदिर मे विज्ञान,गणित,कला,शिल्प,भाषा एवं खेल विषयो पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार को प्रोत्साहित करना रहा। विद्यालय के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव की प्रेरणा प्रधानाचार्य नीलम सिंह के मार्गदर्शन एवं विषयाध्यापकों के कुशल निर्देशन में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित अनेक अत्याधुनिक कार्यकारी नमूनो का निर्माण किया, जिनका अभिभावकों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही हिंदी
एवं अंग्रेजी भाषा से सबंधित रचनात्मक एवं शैक्षणिक नमूनो ने भी दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। अभिभावकों ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत नमूनो का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा प्रतिपुष्टि पुस्तिका में अपने विचार अंकित करते हुए विद्यालय और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विद्यालय का एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular