लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :शहर में अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम लखनऊ ने शनिवार को जोन-1 और जोन-6 में व्यापक अभियान चलाया। माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई, जिसमें अस्थायी अतिक्रमण हटाकर सार्वजनिक मार्गों को पूरी तरह से मुक्त कराया गया।जोन-1 में विक्रमादित्य मार्ग से प्रारंभ होकर कालीदास मार्ग, सिविल अस्पताल, हजरतगंज और अटल चौक तक अभियान चलाकर फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों से अवैध कब्जे हटाए गए। बालाकदर रोड से लेकर हरिओम मंदिर, बाल्मीकि मार्ग, नॉवेल्टी चौराहा, नगर निगम मुख्यालय और लालबाग क्षेत्र से लेकर कालीदास मार्ग तक फैले इलाकों में भी अतिक्रमण को समाप्त किया गया। इस अभियान में पोस्टर, बैनर समेत आधा ट्रक सामान जब्त किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक विनय मौर्या, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह सहित प्रवर्तन विभाग की टीम सक्रिय रही।इसी दिन जोन-6 के हैदरगंज प्रथम क्षेत्र में भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। चोरघाटी पेट्रोल पंप से पाल तिराहे तक दोनों ओर अवैध रूप से स्थापित लगभग 20 ठेले और 30 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। इस दौरान 10 कैरेट, प्लास्टिक की कुर्सियाँ, लकड़ी की बेंच आदि सामान जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण की सख्त मनाही रहेगी। इस क्षेत्र के थानाध्यक्ष को भी निगरानी के लिए पत्र भेजा गया है। इस अभियान का संचालन जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और प्रवर्तन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से किया।नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जनहित में आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि शहर के सार्वजनिक मार्ग साफ-सुथरे और सुगम बने रहें।
लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान, सार्वजनिक मार्ग हुए मुक्त
RELATED ARTICLES