HomeFeatured Post35वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए फ्रीडम फाइटर रामपाल त्रिवेदी

35वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए फ्रीडम फाइटर रामपाल त्रिवेदी

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ: आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ एवं पूर्व विधायक स्व पंडित रामपाल त्रिवेदी की 35 वीं पुण्यतिथि के मौके पर रामपाल त्रिवेदी सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं स्व त्रिवेदी के प्रपौत्र मोहनीश त्रिवेदी एवं महासचिव आशीष त्रिवेदी द्वारा स्व. त्रिवेदी द्वारा गरीब बच्चों के लिए गोसाईगंज में बनवाए गए विद्यालय रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज में स्थित उनकी समाधि स्थल एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर के भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि उनके बाबा ने देश की आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया अपनी जवानी के 12 वर्ष विभिन्न आंदोलनों के दौरान अंग्रेजों की जेल में काटे और देश की आजादी के बाद प्रथम चुनाव में मलिहाबाद से लगातार दो बार व बीकेटी से तीन बार विधायक रहे, उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए अतुलनीय कार्य किये।

RELATED ARTICLES

Most Popular